दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: दबंगों ने एक परिवार की 2 लड़कियों पर ईंट पत्थरों से किया हमला - ईंट-पत्थरों से हमला

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर थाना इलाके दबंगई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घर के आगे पेशाब करने से मना करने पर दबंगों ने एक परिवार की 2 लड़कियों पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया. मामला 15 जुलाई का बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार अब इंसाफ की गुहार लगा रहा है.

Delhi Crime News, दबंगई का मामला, attack on girls
दिल्ली में लड़कियों पर ईंट पत्थरों से किया गया हमला

By

Published : Jul 22, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 6:12 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में दबंगों ने एक परिवार की 2 लड़कियों पर ईंट-पत्थरों से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया. उत्तर पूर्वी दिल्ली में करावल नगर थाना इलाके के जोहरीपुर सनी बाजार वाली गली का ये मामला 15 जुलाई का बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि 2 दिन बाद पुलिस ने हल्की धाराओं में पुलिस ने किया मामला दर्ज किया है.

पीड़ित वीरपाल के अनुसार उनके घर के सामने पड़ोस में रहने वाला दबंग परिवार का एक व्यक्ति पेशाब किया करता था. पीड़ित परिवार ने जब इस बात का विरोध किया तो दबंग परिवार ने धमकी देते हुए कहा कि हम ऐसे ही तुम्हारे घर के आगे पेशाब करते रहेंगे, तुम्हें जो करना है, वो करो. इसी तू तू मैं मैं में दबंग परिवार ने पीड़ित परिवार पर ईट पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमें पीड़ित पक्ष की 2 लड़कियों के सिर फट गए और पूरे परिवार को भी चोट आ गई. गंभीर हालत में घायल लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली में लड़कियों पर ईंट पत्थरों से किया गया हमला

पढ़ें:उत्तर पूर्वी दिल्लीः फायरिंग की दो वारदात से 'वेलकम' और 'नंद नगरी' दहशत

पीड़ित परिवार ने बताया कि दबंग परिवार सवर्ण समाज से है और हम दलित समाज से हैं. हमारी बहन-बेटियों के साथ गाली-गलौच और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है. जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. वहीं, पीड़ित परिवार का ये भी कहना है कि पुलिस ने 2 दिन बाद मामला दर्ज किया है, लेकिन हल्की धाराओं में अब दबंग परिवार फैसला करने का दबाव बना रहा है और पुलिस भी उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़ित परिवार अब इंसाफ की गुहार लगा रहा है.

पढ़ें:नोएडा में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला, 3 शातिर गिरफ्तार

वहीं, पीड़ित लड़कियों का कहना है कि सरकार एक तरफ तो महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा-व्यवस्था और जातिवाद खत्म करने की बात करती है. वहीं, दूसरी ओर दबंगई नहीं रुक रही है. लड़कियां अपने आप को राजधानी दिल्ली में कैसे सुरक्षित मानें.

Last Updated : Jul 22, 2021, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details