दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तर पूर्वी जिले की एटीएस टीम ने 108 किलोग्राम अवैध पटाखे किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार - 108 kg illegal firecrackers seized

उत्तर पूर्वी जिले की एटीएस और नीड की टीम ने छापेमारी करते हुए 108 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए हैं. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की एटीएस टीम द्वारा पटाखे की बिक्री खरीद और उपयोग के खिलाफ विशेष तलाशी अभियान शुरू किया गया है. स्पेशल स्टाफ ओर नीड स्टाफ को भी इस गतिविधि पर कड़ी निगरानी बनाए रखने का काम सौंपा गया है. एटीएस व एनईडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मुकेश नाम के एक व्यक्ति को अशोक नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 108 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: श्याम विहार इलाके से 300 किलो पटाखे बरामद

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जाय टिर्की के अनुसार एटीएस टीम को सूचना प्राप्त हुई के गली नंबर एक अशोक नगर में मुकेश नाम का शख्स अवैध पटाखों की बिक्री कर रहा है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपी मुकेश के घर पर छापा मारा और 108 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए. उसने खुलासा किया कि वह गली मोहल्ले में अपने ग्राहकों को प्रतिबंधित पटाखे बेचना चाहता था. और आगामी सीजन में पटाखे की मांग बढ़ने के कारण उसे कीमत पर अच्छा मार्जिन मिलेगा.

उसने आसानी से पैसा कमाने के लिए अपराध किया. उसके पास पटाखे बेचने का कोई लाइसेंस नहीं था. पुलिस ने बताया कि दिल्ली का अशोकनगर जो एक बेहद घनी आबादी वाला इलाका है. इस इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण करना इलाके में रहने वाले लोगों और उनकी संपत्ति के लिए गंभीर खतरा हो सकता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है और आगे के कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी दिल्ली में अवैध पटाखों के साथ एक गिरफ्तार, 280 किलो पटाखे भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details