नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की एटीएस टीम द्वारा पटाखे की बिक्री खरीद और उपयोग के खिलाफ विशेष तलाशी अभियान शुरू किया गया है. स्पेशल स्टाफ ओर नीड स्टाफ को भी इस गतिविधि पर कड़ी निगरानी बनाए रखने का काम सौंपा गया है. एटीएस व एनईडी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मुकेश नाम के एक व्यक्ति को अशोक नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 108 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें: श्याम विहार इलाके से 300 किलो पटाखे बरामद
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जाय टिर्की के अनुसार एटीएस टीम को सूचना प्राप्त हुई के गली नंबर एक अशोक नगर में मुकेश नाम का शख्स अवैध पटाखों की बिक्री कर रहा है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपी मुकेश के घर पर छापा मारा और 108 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए. उसने खुलासा किया कि वह गली मोहल्ले में अपने ग्राहकों को प्रतिबंधित पटाखे बेचना चाहता था. और आगामी सीजन में पटाखे की मांग बढ़ने के कारण उसे कीमत पर अच्छा मार्जिन मिलेगा.