नई दिल्ली: शाहदरा के करतार नगर में हनुमान मंदिर परिसर में सेवा संघ ने फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया. कैम्प में दांत, आंख सहित शरीर के समस्त रोगों की जांच की गई साथ ही चश्में और दवाइयों के साथ शुगर (BP) की जांच निशुल्क की गई. इसके अलावा पैथोलॉजी लैब टेस्ट पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी गई.
करतार नगर के चौथा पुश्ता रोड पर फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प इस हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन करतार नगर के चौथा पुश्ता रोड पर मंदिर महंत नवल किशोर दास रामायणी महाराज के सानिध्य में डाक्टर यू.के. मोरल सेवा संघ ने किया.
गरीब और जरुरतमंद लोगों को लाभ
हेल्थ चेकअप कैम्प के बारे में महंत नवल किशोर दास रामायणी ने कहा कि मोरल सेवा संघ जरुरतमंदों के लिए इस तरह के कैम्प का आयोजन कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम योगदान कर रहा है. इस कैम्प का लाभ गरीब और जरुरतमंद लोग उठा रहे हैं.
महंगे-महंगे टेस्ट कराने पर मजबूर
इस मौके पर डॉ.यूके चौधरी ने बताया कि हम इस तरह के कैम्प लगाकर गरीब और जरूरतमंद जनता के स्वास्थ्य के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने प्रधानमंत्री की आयुष्मान योजना को लागू नहीं होने दिया. जिसके कारण गरीब जनता को बाहर से इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है. मगर मोरल सेवा संघ इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविरों के माध्यम से ऐसे लोगों की जांच न केवल निःशुल्क कर रहे हैं. बल्कि उन्हें और भी कई तरह के स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रहा है.
नि:शुल्क चश्मा वितरण का लाभ उठाया
कैम्प में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय जनता ने शामिल होकर अपने शरीर जांच कराई. महिलाओं ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता चौधरी से अपने रोगों के बारे में सलाह ली और जांच कराई. इसके साथ ही बहुत से लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराकर निःशुल्क चश्मा वितरण का लाभ उठाया.
कैम्प में डॉ.चौधरी मॉडल अस्पताल और मृदुल फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा. डॉ. यूके चौधरी ने बताया कि आगे भी इस तरह के कैम्प लगाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचायेंगे.
इस तरह के हेल्थ चेकअप कैम्प जनता को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए लगाए जाते हैं. लेकिन कई बार इसके पीछे राजनीतिक मंशा भी होती है. डॉ.यूके चौधरी एक समाजसेवी डॉक्टर होने के साथ ही बीजेपी के साथ भी जुड़े हुए हैं और विधानसभा के टिकट की दावेदारी जता रहे हैं. कुछ भी हो इस तरह के सामाजिक प्रयास स्थानीय लोगों को ज्यादा लाभ पहुंचाते हैं. डॉ.चौधरी की मंशा है कि इस तरह के कैम्प आने वाले समय में विधानसभाओं में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे.