नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुजुर्ग दंपती की हत्या के मुख्य आरोपी आशीष भार्गव को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपी व्यक्ति बुजुर्ग दंपती की बहू का बॉयफ्रेंड है, जिसने आरोपी बहू के कहने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. बुजुर्ग दंपती की बहू इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार हो चुकी है. वह फिलहाल पुलिस रिमांड पर है.
बहु का परिवार के साथ होता था झगड़ा:सोमवार सुबह गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले राधेश्याम वर्मा और उनकी पत्नी वीणा का शव उनके घर से बरामद हुआ था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि बुजुर्ग के कमरे में रखा 4.5 लाख रुपए और कुछ जेवरात गायब है. आगे की जांच की गई तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. जिस अलमीरा से कैश और ज्वेलरी गायब हुई थी. उस अलमीरा की चाबी वहीं पड़ी थी. बदमाशों की एंट्री भी फ्रेंडली लग रही थी. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि बहु का परिवार में झगड़ा रहता था. बुजुर्ग की बहू पति और बेटे के साथ मकान के ऊपरी मंजिल में रहती थी.
आरोपी है बहू का बॉयफ्रेंड:पुलिस ने इस जानकारी के बाद परिवार के सभी सदस्यों की कॉल डिटेल निकाली. कॉल डिटेल से पता चला कि आरोपी बहू की एक नंबर पर हमेशा बात होती रहती है. पति से पूछताछ में पता चला कि महिला का एक बॉयफ्रेंड है, जिसका नाम आशीष भार्गव है. जांच में ये भी पता चला कि आरोपित महिला एक और नंबर चलाती है. जिसके बारे में किसी को नहीं पता था. उस नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई. पता चला कि वारदात से पहले और बाद में उसने कई बार आशीष से बात की थी.