नई दिल्ली: पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके का है. तीनों आरोपियों ने झुग्गी में रहने वाले एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या की थी. मामूली बात को लेकर इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. लोगों को कोरोना का भी कोई भय नहीं है. ऐसे हालातों में भी हत्या जैसे अपराध करने से भी लोग बाज नहीं आ रहे.
मामूली झगड़े में कर दी हत्या
राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है. वहीं लोगों का गुस्सा इस कदर सातवें आसमान पर बढ़ गया है कि लोग हत्या जैसे अपराध को करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. लोग जरा-जरा सी बातों को लेकर हत्या जैसे अपराध कर रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में पुलिस ने झुग्गियों में रहने वाले मनोज की हत्या के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों भी उन्हीं झुग्गियों में ही रहते थे.