दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आनंद विहार: पुलिस की गिरफ्त में आए हत्या के 3 आरोपी, विवाद के चलते की हत्या - दिल्ली क्राइम

राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है. वहीं ऐसे हालात में भी लोग हत्या जैसे अपराध को करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

north east delhi police arrest
हत्या के आरोपी अरेस्ट

By

Published : Mar 24, 2020, 8:42 AM IST

नई दिल्ली: पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके का है. तीनों आरोपियों ने झुग्गी में रहने वाले एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या की थी. मामूली बात को लेकर इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. लोगों को कोरोना का भी कोई भय नहीं है. ऐसे हालातों में भी हत्या जैसे अपराध करने से भी लोग बाज नहीं आ रहे.

पुलिस ने 3 लोगों को किया अरेस्ट

मामूली झगड़े में कर दी हत्या

राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ है. वहीं लोगों का गुस्सा इस कदर सातवें आसमान पर बढ़ गया है कि लोग हत्या जैसे अपराध को करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. लोग जरा-जरा सी बातों को लेकर हत्या जैसे अपराध कर रहे हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में पुलिस ने झुग्गियों में रहने वाले मनोज की हत्या के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों भी उन्हीं झुग्गियों में ही रहते थे.

पुलिस को मिली थी लाश

20 मार्च को पीसीआर को ये काल मिली थी कि आनंद विहार की झुग्गियों के सीवर में एक शव पड़ा हुआ है. जब पुलिस वहां पहुंची तो सीवर से शव निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में उसकी पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई. डीसीपी दिनेश गुप्ता ने बताया कि मनोज के साथ कुकर्म भी किया गया.

लाश को ठिकाने लगाया

पुलिस ने आरोपियों की पहचान बबलू कुमार, बैजू और राजन के रूप में की है. हत्या राजन और बबलू ने की थी और बाद में बैजू के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया था. बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इन लोगों ने मामूली झगड़े के बाद मनोज की हत्या उसी की झुग्गी में कर दी थी. जिसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए सीवर में फेंक दिया था.


ABOUT THE AUTHOR

...view details