नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुस्तफाबाद, करावल नगर और गोकुलपुर विधानसभा में विशाल नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुस्तफाबाद से प्रत्याशी जगदीश प्रधान, करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट और गोकुलपुरी से रंजीत कश्यप के समर्थन में मतदान करने के लिए जनता से अपील की.
टुकड़े-टुकड़े गैंग के पोषक हैं अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी
मुस्तफाबाद विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जेएनयू में एक गैंग है जो कहता है कि भारत तेरे टुकड़े होंगे, एक हजार एक हजार. नरेंद्र मोदी ने ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे बैठा दिया. लेकिन मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली सरकार अनुमति नहीं दे रही. स्वतंत्रता का अधिकार का ढिंढोरा पीटने वालों से हम कहना चाहते हैं कि स्वतंत्रता का अधिकार सबको है लेकिन भारत माता के टुकड़े चाहने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
20 सालों से ठगी जा रही है दिल्ली की जनता
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 15 साल कांग्रेस को और 5 साल आम आदमी पार्टी को दिया. लेकिन दिल्ली सर्वश्रेष्ठ नहीं बन पाई. एक मौका भाजपा को दीजिए. हम दिल्ली को श्रेष्ठ बना देंगे. हमारी परंपरा है कि हम जो कहते हैं वह करते हैं. आपने सातों सांसदों को दिल्ली में जिताया. बदले में नरेंद्र मोदी ने आपकी अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित कर दिया. कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने के लिए हमने हिम्मत की और हमने कहा था कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है और आज कश्मीर हमारा है.