नई दिल्ली:ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस(AIUTC) की तरफ से गांधी जयंती के मौके पर उस्मानपुर पहला पुश्ता पर फ्री यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में बीपी, शुगर के साथ आंखों की भी जांच की गई. इसके साथ ही लोगों को नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई. आसपास के इलाके के लोगों ने इन यूनानी कैंप का लाभ उठाया.
फ्री यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन फ्री यूनानी मेडिकल कैंप का उद्घाटन
उत्तर पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर पहला पुश्ता पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के बैनर तले गांधी जयंती के मौके पर 'यूनानी उपचार आपके द्वार' स्कीम के तहत एक फ्री यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने फ्री यूनानी मेडिकल कैंप का उद्घाटन और तिब्बी कांग्रेस की इस मुहिम को सराहा.
इस कैंप में न केवल दूर दराज से आए यूनानी डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की, बल्कि कई यूनानी दवा कंपनियों की ओर से मरीजों को दवाएं भी मुहैया कराई गई. इस मौके पर यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने बताया कि 'यूनानी उपचार आपके द्वार योजना 2025' का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को यूनानी का लाभ पहुंचाना है. इसी को ध्यान में रखते हुए पहला पुश्ता उस्मानपुर में डॉ. शहनाज परवीन के क्लिनिक पर फ्री यूनानी मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया.
लोगों को यूनानी दवाइयां दी गई
कैंप में जहां मरीजों कि स्वास्थ्य जांच के उपरांत उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गईं. वहीं ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर के साथ आंखों की जांच भी नि:शुल्क की गई. कैंप में आसपास के इलाकों से पहुंचे मरीजों ने अपना फ्री मेडिकल चेकअप कराकर दवाएं हासिल की. कैंप में आने वाले लोगों ने तिब्बी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आह्वान किया कि आगे भी इस तरह कैंप लगाए जाते रहने चाहिए.
कैंप में मुख्य रूप से डॉ.जकी उद्दीन, मजहर हुसैन(शिमला), हकीम एजाज अहमद एजाजी, हकीम अताउर रहमान अजमली, हकीम सलाहुद्दीन मौजूद रहे. जबकि कैंप में मौहम्मद आबिद, शहजान, फरहान, आशिक, डॉ.नीतू शर्मा, नायाब खान, शेख मौहम्मद शारिक, मौ.फैजान, मौ.मजहर, मौ.सईद मौहम्मद नाजिर आदी ने अहम भूमिका अदा की.