दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

INDIA गठबंधन की बैठक के बाद CM केजरीवाल बोले- बैठक अच्छी रही, अभियान जल्द शुरू होंगे - आम आदमी पार्टी

INDIA alliance meeting: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक को मुख्यमंत्री अरविंद ने अच्छा बताया है. उन्होंने कहा कि बैठक अच्छी रही. जल्द अभियान शुरू करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 8:40 PM IST

नई दिल्ली:इंडिया गठबंधन की मंगलवार को दिल्ली में चौथी बैठक हुई. बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बैठक अच्छी रही. अब अभियान भी शुरू होंगे और सीट शेयरिंग भी होगी. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन से मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम कैंडिडेट के लिए समर्थन दिया है.

पटना मुंबई और बेंगलुरु के बाद विपक्षी एकता के इंडिया गठबंधन की मंगलवार को राजधानी दिल्ली में चौथी बैठक हुई. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने की रणनीति तैयार की गई. इस गठबंधन से कहां किस पार्टी को चुनाव लड़ना है. इन सबके साथ अन्य मुद्दों पर बात हुई. बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक: प्रधानमंत्री पद के चेहरे पर फैसला चुनाव बाद, सीट बंटवारा जनवरी मध्य तक

बैठक से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तमिलनाडु भवन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की थी. इससे पहले सोमवार रात शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर आकर मुलाकात की थी. अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी.

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गठबंधन की आज चौथी बैठक में 28 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. खुशी की बात है कि सबने एक होकर यह फैसला किया कि आगे किस तरह से मिलकर काम करना है. सभी दलों ने 8-10 जनसभाएं करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने विपक्ष के 141 सांसदों को क्यों किया निलंबित, जानें वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details