नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव के लिए पिछले कई दिनों से व्यस्त बीजेपी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को जैसे ही थोड़ी सी फुर्सत मिली. वो क्रिकेट खेलते नजर आए.
चुनाव प्रचार से मिली छुट्टी तो क्रिकेट खेलते नजर आए मनोज तिवारी - बीजेपी स्टार प्रचारक
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी तरीके से प्रचार-प्रसार में जुटे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अब अपने शौक पूरे करने निकले हैं. उन्होंने शुक्रवार सुबह कस्तूरबा नगर विधानसभा में लोगों से साथ चाय पी और साथ ही क्रिकेट भी खेला.
मनोज तिवारी ने कस्तूरबा नगर में खेला क्रिकेट
मनोज तिवावी ने लोगों से साथ पी चाय
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी शुक्रवार सुबह कस्तूरबा नगर विधानसभा में पहुंचे और वहां अपने मन मुताबिक बैठे लोगों के साथ चाय पी. बाद में वहां आये लोगों को चाय भी पिलाई. एक पार्क में युवा क्रिकेट खेल रहे थे तो मनोज तिवारी उनके साथ क्रिकेट खेलने लगे.