नई दिल्ली: पेटीएम साउंड बॉक्स के किराए का शुल्क माफ करने का झांसा देकर चीटिंग करने वाले एक शातिर आरोपी को उत्तर पूर्वी दिल्ली के साइबर थाने की पुलिस टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चीटिंग में इस्तेमाल मोबाइल और 39 हजार की राशि को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी नईम(31) के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़ें: Fraud In Delhi: कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 150 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी, FIR दर्ज
डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि पेटीएम साउंड बॉक्स के किराये का शुल्क माफ करने के नाम पर पीड़ितों के साथ धोखाधड़ी के संबंध में साइबर थाने में तीन शिकायतें दर्ज कराई गई थीं. मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई. सभी घटनाओं में कथित तौर पर चीटिंग करने का तरीका समान था. कथित व्यक्ति ने मुख्य रूप से उन दुकानदारों को निशाना बनाया जो मुख्य रूप से यूपीआई मोड का उपयोग करके पैसे का लेनदेन करते हैं और अपनी दुकानों में पेटीएम साउंड बॉक्स रखते हैं.
अपराध की गंभीरता और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए साइबर थाने के एसएचओ विजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस टीम ने पैसे ट्रांसफर बैंक अकाउंट को खांगला साथ ही टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने धोखाधड़ी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की. उसने स्नातक तक की पढ़ाई की है. वह 3 साल पहले एक बैंक में काम करता था और उसे दुकानों / निजी विक्रेताओं के यहां यूपीआई भुगतान के लिए क्यूआर कोड इंस्टाल करने का अनुभव है. उसने यह भी खुलासा किया कि वह पिछले 6-7 महीनों से धोखाधड़ी में शामिल था और उसी तरीके का उपयोग करके 40 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया था.
ये भी पढ़ें: crime in Noida: नोएडा में साइबर जालसाजों ने लूटे साढ़े तीन करोड़, पार्सल में ड्रग्स होने की बात कहकर 2.88 करोड़ की ठगी