दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ड्राई डे पर शराब तस्करी करने की फिराक में था तस्कर, AATS टीम ने किया गिरफ्तार - उत्तर पूर्वी जिले में शराब तस्कर को गिरफ्तार

दिल्ली की AATS टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो ड्राई डे के मौके पर उत्तर पूर्वी जिले के विभिन्न इलाकों में शराब की तस्करी करने के फिराक में था. पुलिस ने इस तस्कर के पास से 95 कार्टून अवैध शराब और तस्करी में इस्तेमाल टैंपो जब्त की है.

AATS arrestED  Liquor smuggling in delhi
AATS टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया

By

Published : Mar 11, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली:एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (AATS) ने एक ऐसे शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो ड्राई डे के मौके पर उत्तर पूर्वी जिले के विभिन्न इलाकों में शराब की तस्करी करने के फिराक में था. पुलिस ने इस तस्कर के पास से 95 कार्टून अवैध शराब और तस्करी में इस्तेमाल टैंपो जब्त की है.

टैंपो में छिपाकर रखी थी शराब
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि पुलिस को 10/11 मार्च की रात में अवैध शराब तस्करी की खबर मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए AATS की टीम ने इंचार्ज अखिल के नेतृत्व में भजन पुरा के गढ़ी मेढू इलाके में ट्रैप लगाकर टाटा मैजिक टैंपो को पकड़ लिया. टैंपो की तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने टैंपो में खास जगह बनाकर छुपाई गई अवैध शराब के 95 कार्टून बरामद कर लिए.

AATS टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.

हरियाणा से आई थी शराब

पकड़े आरोपी की पहचान गौतम विहार चौथा पुश्ता निवासी उपेन्द्र पाल (45) के रूप में हुई. पूछताछ में इसने खुलासा किया कि वह शराब की यह खेप हरियाणा के सोनीपत से लेकर आया था, जिसे उत्तर पूर्वी जिले के विभिन्न इलाकों में ड्राई डे के मौके पर सप्लाई किया जाना था.

जल्दी पैसा कमाने के लिए की तस्करी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह शराब तस्करी करने को तैयार हो गया. पुलिस इससे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सोनीपत में किस शख्स से शराब लेकर दिल्ली आया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details