नई दिल्ली:एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (AATS) ने एक ऐसे शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो ड्राई डे के मौके पर उत्तर पूर्वी जिले के विभिन्न इलाकों में शराब की तस्करी करने के फिराक में था. पुलिस ने इस तस्कर के पास से 95 कार्टून अवैध शराब और तस्करी में इस्तेमाल टैंपो जब्त की है.
टैंपो में छिपाकर रखी थी शराब
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि पुलिस को 10/11 मार्च की रात में अवैध शराब तस्करी की खबर मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए AATS की टीम ने इंचार्ज अखिल के नेतृत्व में भजन पुरा के गढ़ी मेढू इलाके में ट्रैप लगाकर टाटा मैजिक टैंपो को पकड़ लिया. टैंपो की तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने टैंपो में खास जगह बनाकर छुपाई गई अवैध शराब के 95 कार्टून बरामद कर लिए.
हरियाणा से आई थी शराब