नई दिल्ली:पांच वार्डों में हो रहे दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में चौहान नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी इशराक खान ने बेहद सादगी भरे माहौल में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक अब्दुल रहमान, आप नेता हाजी अफजाल, मसूद खान, इमरान हसन मौजूद रहे.
सभी तरह के कामों को प्राथमिकता से कराएंगे
इस दौरान हाजी इशराक ने कहा कि वह पहले भी 5 साल तक इलाके में काम कराते रहे हैं और आगे भी वार्ड में विकास कार्य, साफ-सफाई सभी तरह के कामों को प्राथमिकता से कराएंगे. ज्ञात रहे कि हाजी इशराक पांच साल सीलमपुर विधायक रह चुके हैं. उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान बांगर वार्ड से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी इशराक खान ने भी सोमवार को सीलमपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
दूसरे दलों के मुकाबले हाजी इशराक ने बेहद सादगी भरे माहौल में अपना पर्चा दाखिल किया और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि जिस तरह अपने विधायक के कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के लिए विकास कार्य करें उनकी पूरी कोशिश होगी वार्ड में रहते हुए यहां की जरूरतों को समय से पूरा करेंगे और इस वार्ड को एक मिसाल बनाएंगे.