दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'देश की जनता ने मोदी का टिकट कटा दिया है, अहमदाबाद रवाना हो जाएंगे मोदी'

अब इलाके की जनता समझ चुकी है अगर अपनी तकलीफ को दूर करना है तो हमें बड़ा आदमी नहीं बल्कि अपना आदमी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो आदमी कभी वजीराबाद के जाम में फंसा ही नहीं उसे सिग्नेचर ब्रिज की अहमियत पता ही नहीं होगी.

आप प्रत्याशी ने विशाल रैली निकालकर किया नामांकन

By

Published : Apr 23, 2019, 3:30 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार दिलीप पांडे ने नामांकन से पहले विशाल रैली निकाली. रैली के बाद उन्होंने अपना नामांकन पत्र डीएम नंदनगरी कार्यालय में दाखिल किया.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नामांकन रैली ने ये स्पष्ट कर दिया है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता ने इस लड़ाई को अपने हाथ में ले लिया है. इस लड़ाई को जायज मुकाम तक पहुचानें से कोई नहीं रोक सकता है. यमुनापार की जनता ने तय कर लिया है कि अपना दुख दर्द दूर करने लिए उन्हें बड़ा आदमी नहीं बल्कि अपना आदमी चाहिए.

'देश की जनता ने मोदी का टिकट कटा दिया है, अहमदाबाद रवाना हो जाएंगे मोदी'

उत्तर पूर्वी लोकसभा प्रत्याशी दिलीप पाण्डेय ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाका तरक्की के मामले में पीछे है. इलाके की प्यारी और भोली भाली जनता ने बड़े-बड़े कामों की उम्मीद में बड़े-बड़े लोगों को MP बना दिया. कभी किसी प्रदेश अध्यक्ष को एमपी बनाया तो कभी मुख्यमंत्री के बेटे को एमपी बनाया तो कभी बंबई से आये भोजपुरी सितारे को एमपी बना दिया.

अब इलाके की जनता समझ चुकी है अगर अपनी तकलीफ को दूर करना है तो हमें बड़ा आदमी नहीं बल्कि अपना आदमी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो आदमी कभी वजीराबाद के जाम में फंसा ही नहीं उसे सिग्नेचर ब्रिज की अहमियत पता ही नहीं होगी.

दिलीप पाण्डेय ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं. वह तमाम लोग जिन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा की जनता को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर धोखा दिया है.12 मई को जनता ऐसी पार्टी को वोट करेगी जो आज भी पूर्ण राज्य के मुद्दे पर मजबूती से खड़ी है और उसको हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है.

भाजपा और कांग्रेस ने पहले तो कहा लेकिन अभी दोनों पार्टियों ने पूर्ण राज्य के मुद्दे पर यू टर्न ले लिया है. कांग्रेस अब जितने भी कैंडीडेट खड़े कर रही है वह भाजपा की मदद करने के लिए खड़े कर रही है.

कांग्रेस के अंहकार को जीरो पर समेटने वाली दिल्ली की जनता इस बार भी उनके गुरुर का जवाब देगी. दिल्ली की जनता वोटों का बंटवारा रोक कर भाजपा के सातों सांसदों को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

शीला दीक्षित और मनोज तिवारी से मुकाबले के सवाल पर दिलीप पाण्डेय ने कहा कि यह लड़ाई मेरी है ही नहीं बल्कि यह लड़ाई इस क्षेत्र की जनता बनाम वह बड़े-बड़े लोगों की है. जिन्होंने वादे तो बड़े किए लेकिन कुछ किया नहीं.

जनता ने 2014 में अपनी आंखें बेचकर सपने खरीद लिए अब अफसोस कर रहे हैं कि हमने ऐसे सांसद चुन लिए जब जब उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता को उनकी जरूरत पड़ी तब तब वह गायब रहे.

इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली ही नहीं बल्कि देश की जनता समझ चुकी है, जनता ने मोदी का टिकट कटा दिया है,मोदी 23 की शाम को अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details