नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड के उपचुनाव में आप प्रत्याशी हाजी इशराक खान ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. हाजी इशराक ने अपने समर्थकों के साथ गली गली घूमकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि जियांत्रह विधायक रहते हुए उन्होंने विकास कार्य कराए हैं, उसी तरह से इस वार्ड की जनता को ख्याल रखना भी उनकी जिम्मेदारी है.
चौहान बांगर का विकास कराना प्राथमिकता: हाजी इशराक यह भी पढ़ेंः-रोहिणी: MCD उपचुनाव की तैयारियां शुरू, कांग्रेस नेताओं ने किया कार्यालय का उद्घाटन
उनकी पूरी कोशिश होगी कि जनता की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखें और वार्ड में साफ सफाई के साथ गलियों को बनवाया जाए. हाजी इशराक के साथ पार्टी के निगम पार्षद साजिद खान, हसीबुल हसन और आप ट्रेड विंग से जुड़े हाजी इरफान, इमरान भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए हाजी इशराक ने कहा कि वह चाहते हैं कि इलाके में प्रमुखता से काम कराया जाए.
यह भी पढ़ेंः-चौहान बांगर वार्ड उपचुनाव के लिए BJP ने कसी कमर, कहा- मजबूती से लड़ेंगे चुनाव
दिल्ली सरकार के काम गिनाए
दिल्ली सरकार के कामों बोलते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो काम कराए हैं देश के किसी राज्य में नहीं होंगे. दिल्ली में बिजली फ्री, पानी फ्री, पढ़ाई फ्री, इलाज फ्री, बसों में महिलाओं के लिए सफर फ्री, रोजमर्रा के इतने काम करा दिए हैं लोगों को परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग उन्हें भारी वोटों से जिताकर भेजेंगे.
जीत की उम्मीद
आप नेता हाजी इरफान ने कहा कि बहुत बढ़िया माहौल बना हुआ है. हमारा उम्मीदवार न केवल जीतेगा, बल्कि सामने वाली पार्टी की जमानत जब्त करा देंगे. निगम पार्षद साजिद खान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो कार्य कर दिए हैं, उसकी चर्चा देश-विदेश में की जा रही है.
निगम पार्षद हासीबुल हसन ने कहा कि हाजी इशराक यहां से एकतरफा जीत रहे हैं. जिधर भी हाजी इशराक निकल जाते हैं लोग उनके समर्थन में खड़े हो जाते हैं. इलाके में हर कोई हाजी इशराक के कामों को पसंद कर रहा है. लोगों का प्यार देखकर लगता है कि यह सीट वह इतने वोटों से जीतेंगे कि दूसरे प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो जाएंगी.