दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एमसीडी के खिलाफ किया प्रदर्शन - आप कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

भाजपा शासित एमसीडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है आम आदमी पार्टी. आप एमसीडी पर नॉवेल्टी सिनेमा की 200 करोड़ कि जमीन को 34 करोड़ में बेचने और उसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. इसीको लेकर आप बीजेपी को चौतरफा घेरने में जुटी है. आज पूरे दिल्ली में आप कार्यकर्ता पदयात्रा निकालकर एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

protest against MCD
protest against MCD

By

Published : Aug 23, 2021, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी बीजेपी शासित एमसीडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर आप कार्यकर्ताओं ने एमसीडी के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी वार्ड में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. आप कार्यकर्ता ये प्रदर्शन भाजपा शासित एमसीडी के द्वारा नॉवेल्टी सिनेमा की 200 करोड़ की जमीन को औने-पौने दाम में बेचने के खिलाफ कर रही है.

बीजेपी शासित एमसीडी ने 200 करोड़ रुपए के नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन को मात्र 34 करोड़ में बेच दिया है. जिले लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी वार्ड में आप के निगम पार्षद और नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने एमसीडी के खिलाफ जन जागरूकता यात्रा निकाला और विरोध प्रदर्शन कर बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस पदयात्रा में सैकड़ों आप कार्यकर्ता शामिल हुए.

आप कार्यकर्ताओं ने एमसीडी के खिलाफ किया प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: बदरपुर: हरी नगर में आप कार्यकर्ताओं ने MCD के खिलाफ निकाली पदयात्रा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी वार्ड में आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा शासित एमसीडी के द्वारा नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन को मात्र 34 करोड़ में बेचे जाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी से क्षेत्रीय निगम पार्षद और नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि भाजपा शासित एमसीडी सिर्फ भ्रष्टाचार कर रही है. जिस तरह नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन मात्र 34 करोड़ में बेच कर अपने लोगों का घर भर रही है, कहीं ना कहीं दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है. जिसको लेकर आज हमने अपने वार्ड में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकालकर भाजपा शासित एमसीडी के खिलाफ अपना विरोध जताया है. बता दें कि दिल्ली के सभी वार्डों में आप कार्यकर्ता जन जागरूकता यात्रा निकाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details