दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नंद नगरी में रोजगार आंदोलन, पुलिस ने आंदोलनकारियों को लिया हिरासत में - दिल्ली की खबरें

नंद नगरी उपायुक्त कार्यालय के सामने आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे रोजगार आंदोलन के आंदोलनकारियों को पुलिस ने शुक्रवार काे हिरासत में ले लिया (Police detained agitators in Nand Nagri). भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद थी. आंदोलनकारियों ने अपनी गिरफ्तारियां दी. पुलिस की गाड़ियों में बैठे हुए आंदोलनकारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाए. इंकलाब जिंदाबाद के भी नारे लगाए.

Breaking News

By

Published : Aug 19, 2022, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: नंद नगरी उपायुक्त कार्यालय के सामने आम आदमी पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे रोजगार आंदोलन के आंदोलनकारियों को पुलिस ने शुक्रवार काे हिरासत में ले लिया (Police detained agitators in Nand Nagri). भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद थी. आंदोलनकारियों ने अपनी गिरफ्तारियां दी. पुलिस की गाड़ियों में बैठे हुए आंदोलनकारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाए. इंकलाब जिंदाबाद के भी नारे लगाए.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी उपायुक्त कार्यालय के सामने आम आदमी पार्टी द्वारा बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रीय रोजगार आंदोलन समिति द्वारा राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून बनवाने के लिए रोजगार आंदोलन की शुरुआत 16 अगस्त से 22 अगस्त तक निर्धारित थी. 16 अगस्त से इस आंदोलन को जंतर मंतर पर चलाने का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा 16 अगस्त को ही इस रोजगार आंदोलन को नंद नगरी में ही रोक दिया गया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इस रोजगार आंदोलन को नंद नगरी उपायुक्त कार्यालय के सामने से ही चला रहे थे.

18 अगस्त को आंदोलनकर्ताओं ने पकौड़े तल कर विराेध जताया था. 19 अगस्त को दोपहर के समय इन आंदोलनकारियों ने अग्निवीरों के खिलाफ भी प्रदर्शन किया था जिसके चलते पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. भारी पुलिस बल ने इनको इन सभी आंदोलनकारियों को गाड़ियों में भर लिया. साथ ही इन आंदोलनकारियों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी. कुछ लोग वहां से भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details