नई दिल्ली:दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने मंगलवार रात को (Accused arrested for selling firecrackers) पटाखों को बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 570 किलो पटाखे बरामद किए हैं. दिवाली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की पूरे शहर में पटाखों की छानबीन को लेकर लगातार गश्त जारी है.
दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा पटाखों की बिक्री खरीद के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जिस पर स्पेशल स्टाफ की टीम इस पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है. इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ टीम को मंगलवार देर रात कन्हैया नगर में अवैध पटाखों की बिक्री की जानकारी मिली. अपराधी को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस टीम ने कन्हैया नगर इलाके में अपना जाल बिछाया.
ये भी पढ़ें:स्पेशल स्टाफ ने जुआ रैकेट का किया भंडाफोड़, 67480 रूपए और ताश के 8 पैकेट बरामद