दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

100 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, मणिपुर से लाते थे ड्रग्स - ETV BHARAT LIVE

हाल ही में स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि एक ड्रग्स रैकेट का सदस्य चामलिंग अमोल हेरोइन की बड़ी खेप लेकर सफेद रंग की स्कार्पियो में आएगा.

मणिपुर के रास्ते आई 100 करोड़ रुपये की हेरोइन ETV BHARAT

By

Published : Sep 5, 2019, 9:00 PM IST

नई दिल्ली : स्पेशल सेल ने गुरुवार को मणिपुर के रास्ते भारत के विभिन्न राज्यों में हेरोइन तस्करी करने वाले एक गैंग गिरफ्तार किया है. इस गैंग से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार कर स्पेशल सेल ने 25 किलो हेरोइन बरामद की है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

मणिपुर के रास्ते आई 100 करोड़ रुपये की हेरोइन

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार स्पेशल सेल की टीम लगातार ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रही है और इस दौरान कई बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर चुकी है. अब तक अकेले नॉर्दन रेंज की स्पेशल सेल ने 150 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है. स्पेशल सेल को इस दौरान यह पता चला कि ड्रग्स की तस्करी में लिप्त यूपी, दिल्ली और बिहार के लोग म्यांमार से मणिपुर के रास्ते ड्रग्स लाते हैं. वह उसे दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में बेचते हैं. कई महीनों तक इस जानकारी को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम करती रही.

100 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बवाना से पकड़ी गई 25 किलो हेरोइन

हाल ही में स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि एक ड्रग्स रैकेट का सदस्य चामलिंग अमोल हेरोइन की बड़ी खेप लेकर सफेद रंग की स्कार्पियो में आएगा. इस जानकारी पर कराला बवाना रोड से स्पेशल सेल की टीम ने उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से 25 किलो हेरोइन बरामद हुई. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पार्टनर माधव के साथ मणिपुर से ड्रग्स ले कर आता है. इसे वह यूपी, बिहार और दिल्ली एनसीआर में सप्लाई कर देते हैं.

लखनऊ से गिरफ्तार हुआ दूसरा आरोपी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस बार वह जब हेरोइन की खेप लेकर आ रहा था तो माधव लखनऊ में ही रुक गया. ड्रग्स की खेप लेकर वह अकेले ही दिल्ली आ गया था. इस जानकारी पर पुलिस टीम लखनऊ पहुंची और वहां से माधव गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया. वह मणिपुर का रहने वाला है. चामलिंग ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से माधव के साथ ड्रग्स तस्करी कर रहा है. वह लखनऊ के रहने वाले हाजी मुजीब, हाजी अहमद, राजू और गुड्डू को ड्रग्स देता है. इसके अलावा बवाना में रहने वाले संजय और अनिल को भी वह ड्रग्स देता है.

तस्करों की तलाश में छापेमारी

माधव ने पुलिस को बताया कि उसे मणिपुर का रहने वाला सेकुलन्द ड्रग्स देता है. उसने पुलिस को बताया कि वह 5 किलो ड्रग्स बीते एक सितंबर को ही बाराबंकी में सप्लाई कर चुका है. पुलिस इस गैंग से जुड़े तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details