दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: रात के अंधेरे में दो वारदात, सीलमपुर इलाकें में चाकूबाजी की घटनाओं से लोगों में दहशत - silampur area

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सलीमपुर थाना में एक ही रात दो चाकूबाजी की घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया. लूटपाट और आपसी रंजिश के लिए दो लोगों को चाकू से लहुलुहान कर दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस दोनों मामलों में आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित सीलमपुर थाना अंतर्गत दो जगह चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. एक जगह बदमाशों ने पैसे छीनने के लिए चाकू से वार किया तो दूसरी जगह एक नाबालिग को बदमाशों ने तीन से चार बार चाकू घोपा. सीलमपुर थाने की पुलिस दोनों मामलों का पता करने में जुटी है.

नाबालिग पर चाकू से वार:थाना सीलमपुर अंतर्गत गौतमपुरी इलाके के गली नम्बर 2 में एक नाबालिक पर तीन बदमाशों ने दो से तीन बार चाकू से वार किए. युवक को बुरी तरह से चाकू मारकर घायल कर बदमाश फरार हो गए. आसपास के लोगों ने तुरंत घायल नाबालिग को पास के जगप्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया. नाबालिग युवक को चाकू मारने की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.

लूटपाट के लिए मारा चाकूःदूसरी घटना में लूटपाट के दौरान युवक को चाकू मारा गया है. घायल जींस की फैक्ट्री में काम करने वाला कारीगर है. वह गांधीनगर से बाइक द्वारा अपने घर आ रहा था तभी घर से कुछ ही दूरी पर 2 बदमाशों ने उसे घेर लिया और लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर बदमाशों ने उसके शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. घायल याकूब को इलाज के लिए पास के जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर थी. उसकी हालत देखते हुए उसे गुरुतेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. याकूब परिवार के साथ उस्मानपुर थाने के सामने जे ब्लॉक में रहता है. वह रात में फैक्ट्री मालिक से एक हफ्ते का हिसाब करा कर 8000 रुपए लेकर घर आ रहा था तभी रास्ते में दो लड़कों ने उसे घेर लिया और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. आरोप है कि बदमाश ने 8,000 रुपए भी लूट लिए.

ये भी पढ़ें:दो करोड़ रुपए न देने पर प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग, गैंगस्टर काला जठेड़ी के नाम पर डराया

पुलिस कर रही जांचःदोनों चाकूबाजी की घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. थाना सीलमपुर पुलिस इन दोनों मामले की गहनता से जांच कर रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार इन लोगों को चाकू मारने की असल वजह क्या रही है. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: सराय रोहिल्ला इलाके में युवक की गला रेतकर हत्या, दोस्तों ने ली जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details