दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीलमपुर में 19 साल के लड़के की नाबालिग गैंग ने की हत्या, आपसी रंजिश का मामला - लड़के की नाबालिग गैंग ने की हत्या

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 19 साल के एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या (Youth murdered by stabbing in Seelampur) कर दी गई. घटना को अंजाम नाबालिग लड़कों के गैंग ने दिया है. प्रारंभिक जांच के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. हालांकि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

16692865
16692865

By

Published : Oct 19, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 7:57 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नाबालिग लड़कों के एक गैंग ने 19 साल के एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या (Youth murdered by stabbing in Seelampur) कर दी. बताया जा रहा है कि जेल में बंद एक कैदी के इशारे पर नाबालिग लड़कों ने समीर नामक शख्स की हत्या की है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और वारदात में शामिल नाबालिग लड़कों को हिरासत में ले लिया है.

मृतक समीर का ममेरा भाई साजिद ने बुधवार दोपहर बताया कि समीर परिवार के साथ सीलमपुर इलाके के कबाड़ी वाली गली में रहता था. रात तकरीबन 2 बजकर 5 मिनट पर वेलकम के जनता कॉलोनी में रहने वाला ईमरान नाम का लड़का समीर के घर आया और उसे बुला कर कंधे में हाथ डालकर ले गया. गली में आगे 7 से 8 लड़के पहले से खड़े थे. उन लड़कों ने मिलकर समीर के सीने में चाकू घोप दिया.

आपसी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या

गंभीर रूप से घायल हालात में समीर को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान समीर की मौत हो गई. साजिद का कहना है कि मृतक समीर का छोटा भाई शोएब जेल में बंद है और जेल में ही इलाके का एक कुख्यात बदमाश अल्ताफ भी बंद है. शोएब और अल्ताफ के बीच रंजिश चल रही है. आरोप है कि अल्ताफ के इशारे पर ही नाबालिग लड़कों ने शोएब के भाई समीर की हत्या की. साजिद का कहना है कि इस हत्या में अल्ताफ का परिवार भी शामिल है.

ये भी पढ़ेंः साल भर पहले हुए मामूली विवाद को लेकर अब मारी गोली, देखें सीसीटीवी कैमरे में कैद दिल्ली की ये वारदात

फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर समीर की हत्या की गई है. समीर का भाई शोएब और अल्ताफ के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है.

Last Updated : Oct 19, 2022, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details