नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के लाल बाग में एक 20 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या (Youth stabbed to death in Lal Bagh Delhi) का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान साबिर के रूप में हुई है, जो POP और पेंट करने का काम करता था. घटना बीती रात की है. मामले में आदर्श नगर थाना पुलिस छानबीन और जांच में जुटी है.
दरअसल दिल्ली के लाल बाग क्षेत्र में साबिर अपने पिता के साथ मिलकर घरों में सफेदी और पीओपी करने का काम करता था. दिल्ली में पिता और बेटा दो ही थे बाकी परिवार उत्तर प्रदेश में रहता है. बीती रात लालबाग की गली से जब साबिर गुजर रहा था अचानक कई लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. साबिर को घायल अवस्था में तुरंत बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हमलावर कौन थे और क्यों हमला किया यह अभी साफ नहीं हो पाया है.