नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके के खेड़ा खुर्द गांव में एक युवक की अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौका ए वारदात से फरार हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहट से खेड़ा खुर्द गांव के लोग सन्न रह गए. मृतक युवक की पहचान रवि के रूप में हुई है जो खेड़ा खुर्द का ही रहने वाला बताया जा रहा है. एनआईए की पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही क्राइम टीम भी मामले की जांच में जुटी है.
नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या - Narela Industrial police station
बाहरी उत्तरी जिले के नरेला एनआईए थाना के अंतर्गत खेड़ा खुर्द में एक युवक को ताबड़तोड़ गोलियां मारी गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक युवक पर करीब 5 गोलियां चलाई गई हैं. जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
खेड़ा खुर्द इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला गैंगवार से जोड़ कर देखा जा रहा है. लेकिन पुलिस तमाम पहलुओं से पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर है और युवक के परिवार से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि 5 से 6 की संख्या में हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है. जिनकी पहचान के लिए पुलिस आसपास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है.