नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के थाना जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में एक युवक को कुछ बदमाशों (miscreants ) ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. मौके पर थाना जहांगीरपुरी के पुलिस बल के साथ क्राइम टीम भी पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों की तलाश जारी है.
जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में शुक्रवार दोपहर को चार बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध गोली चला दीं. गम्भीर रूप से घायल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. लेकिन वह बच नहीं सका. मृतक की पहचान 21 साल के रोहित के तौर पर हुई है.
दो महीने पहले मिली थी जमानत
रोहित मेट्रो अपार्टमेंट के सामने की झुग्गियों में परिवार के साथ रहता था. रोहित और अंकित का करीब 2 साल पहले से विवाद चल रहा था. रोहित अपने पूरे परिवार के साथ जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) के ब्लॉक झुग्गियों में रहता था..दो साल पहले रोहित का अंकित के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.