नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. गंभीर हालत में पीड़ित को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, लेकिन परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया और मृतक की आत्महत्या के लिए फाइनेंस कंपनी को जिम्मेदार ठहराया.
दरअसल, कोर्ट के आदेश पर कोर्ट रिसीवर और पुलिस के साथ गोकलपुरी इलाके के एक मकान पर कब्जा करने पहुंची फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के सामने लोन लेने वाले युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया था. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने कंबल डालकर आग बुझाई और गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना से पहले मृतक ने फेसबुक पर लाइव किया था. जिसमें उसने अपनी परेशानी बताई थी.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय एन टिर्की ने बताया कि शुक्रवार को कोर्ट रिसीवर विजय रानी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों के साथ गोकलपुरी थाना पहुंची और कोर्ट का आदेश पेश करते हुए गोकलपुरी गांव में एक संपत्ति पर कब्जा करने के लिए पुलिस सहायता देने के लिए कहा . गोकुलपुरी गांव के सी-48 मकान को सील करने की करवाई शुरू की. इसी दौरान मकान के पास ही वंशिका कलेक्शन गारमेंट्स शॉप के मालिक ने खुद को आग ली.