नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आत्महत्या का मामला रूकने का नाम नहीं ले आ रहा है. ताजा मामला उत्तरी पश्चिमी जिला के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके से आया है, जहां शकूरपुर में घर के अंदर एक व्यक्ति ने सुसाइड कर ली. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पुहुंची नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान सौरभ विश्वास के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बंगाल का रहने वाला है.
दरअसल, मृतक को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीन से चार-दिन पहले उसने आत्महत्या की होगी. जानकारी के मुताबिक, मृतक सौरभ शकूरपुर इलाके में ही अपना एक प्राइवेट क्लीनिक चलाता था, जिससे वह अपने परिवार का जीविका चला रहा था. यहां वह उसी मकान में अकेला किराए पर रह रहा था. नेताजी सुभाष प्लेस पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. पुलिस ने शॉप को भी बंद करवा दिया है.