दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Murdered In Delhi: मंगोलपुरी में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जानें वजह - ईटीवी भारत दिल्ली

दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक नाबालिग भी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 3:35 PM IST

Updated : May 7, 2023, 4:47 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक कई वारदातों के चलते अब लोग अपने आप को महफूज नहीं समझ रहे हैं. दरअसल, मामूली विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी है. मृतक की पहचान जितेंद्र उम्र 28 साल के रूप में हुई है.

जितेंद्र उत्तर प्रदेश में ट्रक चलाने का काम करता है और वह अपने भाई के शादी समारोह को लेकर दिल्ली के मंगोलपुरी पहुंचा था, जहां पास में ही जागरण का भी आयोजन हुआ था. इसी बीच शराब पीने के दौरान नाश्ता नहीं लाने पर मृतक ने एक लड़के को थप्पड़ मार दिया. जिससे उसकी कुछ लोगों के बीच झड़प शुरू हुई और देखते ही देखते यह विवाद खूनी खेल में तब्दील हो गया.

ये भी पढ़ें:Crime In Noida:नोएडा में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

तीन आरोपियों ने मृतक पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. घटना के बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि मृतक पर चाकू से कई बार हमला किया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जतिन और मोहित के रूप में हुई है, जबकि एक आरोपी नाबालिग है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें रविवार सुबह करीब 6:14 बजे घटना के संबंध में फोन आया कि जितेंद्र नाम के व्यक्ति को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल लाया गया था. उसके शरीर पर चाकू के कई घाव थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तभी पाया कि अत्यधिक खून बहने के कारण मृतक बेहोशी की हालत में था. उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया. हालांकि 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले में दो बदमाशों को दबोचा, हाल ही में जेल से हुआ था रिहा

Last Updated : May 7, 2023, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details