नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में संदिग्ध हालात में पुलिस कस्टडी में युवक (Youth dies in police custody) की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस एक महिला की शिकायत के बाद राहुल को घर से पकड़ लेकर गई. इसके बाद उसका मेडिकल कराने के लिए हॉस्पिटल ले गई. जहां से वापस आते समय पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी और इस दौरान उसकी मौत हो गई.
मृतक राहुल ऑटो चलाता था और ऑटो में सवारी बिठाने के विवाद को लेकर एक महिला से उसकी बहस हो गई, जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि सिविल लाइन दिल्ली का पॉश इलाका है. यहां पर मुख्यमंत्री , स्थानीय विधायक व जिले के डीसीपी सहित तमाम वीआईपी रहते हैं. इलाके में दिल्ली सरकार द्वारा सीसीटीवी लगाए गए हैं और हादसे से पहले सिविल लाइन थाने के गेट पर भी सीसीटीवी लगा हुआ था, लेकिन मामले में लीपापोती करते हुए घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी हटा दिया है.