नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में 21 साल के युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौके पर पहुंची पुलिस
नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में 21 साल के युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौके पर पहुंची पुलिस
स्वतंत्र नगर स्थित श्री खाटु श्याम मंदिर के पास 21 साल के युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम फैल गया है. बताया गया है कि 21 साल का जैकी यूपी के बागपत जिले का रहने वाला है. गुरुवार की सुबह वह जब कमरे से नहीं निकला तो परिवार के लोग उसे बुलाने के लिए गए, तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. यह देखते ही परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
जांच हुई शुरू
जैकी के साथ किसी वारदात को अंजाम दिया गया या फिर उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की. यह तो जांच का विषय है. फिलहाल नरेला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.