नई दिल्ली: नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में युवक की चोरी के शक में पेड़ से बांधकर पिटाई की गई. भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा और फिर बाद में तड़पते हुए हालात में पेड़ से बांधकर छोड़ दिया. जिसके बाद युवक ने तड़पकर दम तोड़ दिया.
नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी के आरोप में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई. जिसके कारण युवक की दर्दनाक मौत हो गई. नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के आई ब्लॉक में आज सुबह चोरी के आरोप में एक युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई शुरू की गई. उसी दौरान तेज बारिश आ गई. पिटाई करने वाले लोग युवक को बंधा हुआ छोड़कर वहां से फरार हो गए. युवक घायल अवस्था में बंधा हुआ तड़पता रहा और आखिरकार उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-नम हो जाएंगी आंखें : कोरोना से पिता की मौत, बेटी ने कब्र पर जाकर मनाया जन्मदिन