दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

युवक ने दोस्त की चाकू घोंपकर की हत्या, दीवान में शव छुपाकर हुआ फरार - बेड में शव बुराड़ी

दिल्ली के संतनगर इलाके में एक युवक ने अपने बचपन के दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. आरोपी शव को दीवान में छिपाकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

young man killed by stabbed a childhood friend
बचपन के दोस्त ने की हत्या

By

Published : Oct 26, 2020, 10:51 AM IST

नई दिल्ली:बुराड़ी के संत नगर इलाके में एक युवक ने बचपन के दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और शव को दीवान में छिपाकर भाग गया. वहीं मृतक की स्कूटी देखने के बाद जब मकान मालिक ने शक होने पर युवक के परिजनों को इस बात की जानकारी दी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.

दोस्त की चाकू घोंपकर की हत्या

साथ में रहता था दोस्त

मृतक मूलरूप से मुरादाबाद का रहने वाला है. जो कि पिछले 17 साल से बुराड़ी में रह रहा था और ठेके पर मकान बनाने का काम करता था. उसके साथ में ही बचपन का दोस्त सलमान भी रहता था. बताया जाता है कि 2 दिनों से समीर का फोन बंद था. इस बीच समीर की स्कूटी नाले में पड़ी मिली और कमरे पर ताला लगा हुआ था. इसकी जानकारी मिलने पर मकान मालिक एनपी सिंह ने समीर के बड़े भाई जरीफ को फोन कर सारी जानकारी दी.

दीवान में मिली लाश, पैसे भी गायब

मामले की जानकारी के बाद मृतक के परिजन संत नगर पहुंचे और ताला तोड़कर कमरे में देखा तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था. वहीं जब दीवान को खोला तो समीर की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. जिसकी चाकू और ईंट से मारकर हत्या की गई थी. वहीं कमरे के अंदर से रुपये और सामान भी गायब थे. परिवारवालों का कहना है कि समीर के ही दोस्त सलमान ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details