नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना थाना इलाके के एक होटल के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक और युवती की मौत का मामला (man and woman died under suspicious circumstances) सामने आया है. मृत युवती के गले पर चोट के निशान हैं, जिससे पुलिस को युवक द्वारा युवती की हत्या के बाद आत्महत्या करने की आशंका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी (Delhi Police engaged in investigation) है.
बता दें, मरने वाले दोनों युवक युवती की उम्र 21 साल है. दोनों मृतक मंगलवार सुबह 10 बजे एक साथ होटल में आए थे. कमरे की बुकिंग टाइम खत्म होने के काफी देर बाद जब दोनों बाहर नहीं आये तो होटल के कर्मचारियों ने कमरे को खुलवाया, लेकिन अंदर से किसी ने कमरा नहीं खोला. इसके बाद होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो संदिग्ध परिस्थितियों में युवक और युवती का शव मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवती के गले में चोट के कुछ निशान भी मिले हैं और कमरे के अंदर सल्फास पाउडर और शराब की बोतलें मिली हैं.