दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Flood: यमुना का पानी रिंग रोड पर पहुंचा, कई इलाकों में भीषण जाम

यमुना में हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने से यमुना का जलस्तर 208.71 पार कर गया है. दिल्ली में यह नदी खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है, जो कि दिल्लीवासियों के लिए बड़ा खतरा है. यमुना का पानी कश्मीरी गेट, सिविल लाइन व मजनू टीला इलाके में रिंग रोड पर आ गया है. इसके चलते प्रशासन ने ट्रैफिक बंद कर रोड डायवर्ट कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 13, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 2:16 PM IST

यमुना का पानी रिंग रोड पर पहुं

नई दिल्ली:हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का पानी तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार सुबह सात बजे यमुना का जलस्तर 208.46 मीटर तक पहुंच गया, जो रिकार्ड है. इस बढ़े जलस्तर की वजह से दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भर गया है. कुछ सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं, बाढ़ की स्थिति पर चर्चा के लिए एलजी वीनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई है.

यमुना का पानी बाहरी रिंगरोड़ पर भी आ गया है. इससे आईएसबीटी कश्मीरी गेट में हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा व उत्तराखंड से आने-जाने वाली बसों का परिचालन प्रभावित हुआ है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वजीराबाद के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे पहले दिल्ली में यमुना में इतना पानी कभी नहीं देखा गया है. साल 1978 में यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर तक पहुंचा था. वर्तमान में जलस्तर खतरे के निशान से करीब 3 मीटर से अधिक ऊपर पहुंच चुका है. लगभग पांच दशक से अधिक समय बाद पहली बार यह जलस्तर इतना पहुंचा है.

बुधवार देर शाम मजनू टीला व चन्दगीर्वम् अखाड़े के आसपास रिंग रोड पर पानी आ गया. हालांकि, अभी रिंग रोड पर कम पानी है. साल 2013 के बाद रिंग रोड पर दूसरी बार पानी घुसा. साल 2013 में भी इसी तरह यमुना का पानी निचले इलाकों को पार करते हुए बाहरी रिंग रोड पर आ गया था.

दिल्ली में बाढ़ के खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी मुस्तैदी दिख रहा है. दिल्ली के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने कई पॉइंट्स पर बोट की तैनाती की है.

ये भी पढ़ें :Delhi Flood : LG ने बुलाई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक, कई इलाकों में घुसा पानी

खजूरी खास चौक पर भारी ट्रैफिक जाम

ट्रैफिक डायवर्जन के कारण उत्तर पूर्वी दिल्ली में शास्त्री पार्क, खजूरी पुस्ता रोड और खजूरी खास चौक पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया. ट्रैफिक डायवर्जन के कारण सराय काले खां क्षेत्र में भी भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.

ओखला सहित 3 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वजीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं. इस वजह से दिल्ली के कुछ इलाक़ों में पानी की परेशानी होगी. जैसे ही यमुना का पानी कम होगा, इन्हें जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें :Delhi Flood: ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को लेकर जारी की एडवाइजरी, इन रूटों से बचने की दी सलाह

Last Updated : Jul 13, 2023, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details