दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के लिए पहुंचने से पहले बुराड़ी इलाके में महिलाओं ने किया पुष्कर सिंह धामी का विरोध

महिलाओं का कहना है कि अंकिता भंडारी मामले में दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिली है और उत्तराखंड के सीएम यहां चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं, जो सरासर गलत है. इसी बात से नाराज उत्तराखंड से जुड़ी महिलाएं बैनर लेकर सड़कों पर उतरीं और धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की(Women protest against Pushkar Singh Dhami). उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता मामले में सरकार का रवैया ढीला-ढ़ाला  रहा है. दिल्ली में चुनाव आया तो यहां पहाड़ी वोटरों को लुभाने के लिए पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसे गलत राजनीति ठहराते हुए महिलाओं ने पुष्कर सिंह धामी का विरोध किया और अंकिता भंडारी के दोषियों के लिए फांसी की मांग की.

महिलाओं ने किया पुष्कर सिंह धामी का विरोध
महिलाओं ने किया पुष्कर सिंह धामी का विरोध

By

Published : Nov 25, 2022, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव प्रचार में भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों को उतारना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को इसी कड़ी में बुराड़ी के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचने वाले थे. यह बात जैसे ही उत्तराखंड से संबंध रखने वाले लोगों को पता चली, उत्तराखंड से जुड़ी महिलाएं हाथों में तख्ती बैनर लेकर उनका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आईं(Women protest against Pushkar Singh Dhami).

ये भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल को जान से मारने की बीजेपी की धमकी को लेकर पुलिस में दर्ज कराएंगे शिकायत : सिसोदिया

महिलाओं का कहना है कि अंकिता भंडारी मामले में दोषियों को अभी तक सजा नहीं मिली है और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी यहां चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं, जो सरासर गलत है. इसी बात से नाराज उत्तराखंड से जुड़ी महिलाएं बैनर लेकर सड़कों पर उतरीं और धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता मामले में सरकार का रवैया ढीला-ढ़ाला रहा है. दिल्ली में चुनाव आया तो यहां पहाड़ी वोटरों को लुभाने के लिए पुष्कर सिंह धामी चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसे गलत राजनीति ठहराते हुए महिलाओं ने पुष्कर सिंह धामी का विरोध किया और अंकिता भंडारी के दोषियों के लिए फांसी की मांग की.

बुराड़ी इलाके में महिलाओं ने किया पुष्कर सिंह धामी का विरोध

इन महिलाओं का कहना है कि वह किसी भी पार्टी या फिर चुनाव से संबंधित प्रदर्शन नहीं कर रही हैं. वे सिर्फ अंकिता भंडारी के दोषियों को सजा दिला कर उसके परिवार को इंसाफ दिलाना चाहती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details