दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Harsh Firing In Delhi: दिल्ली में हर्ष फायरिंग के दौरान महिला के गर्दन में लगी गोली, हालत गंभीर - delhi crime

दिल्ली में हर्ष फायरिंग के दौरान बालकनी में खड़ी महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हर्ष फायरिंग के दौरान महिला को लगी गोली
हर्ष फायरिंग के दौरान महिला को लगी गोली

By

Published : Apr 3, 2023, 12:59 PM IST

हर्ष फायरिंग के दौरान महिला के गर्दन में लगी गोली

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला अपने घर केबालकनी से नीचे गली में कार्यक्रम देख रही थी. इस दौरान अचानक महिला के गर्दन में आकर गोली लग गई. जानकारी के अनुसार पड़ोस में सेलिब्रेशन कर रहे एक परिवार में आए किसी शख्स ने हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग से महिला जख्मी: दरअसल, बाहरी उत्तरी दिल्ली के सिरसपुर में बीती रात रविवार को घर में बच्चे के जन्म के मौके पर कुआं पूजन का कार्यक्रम किया गया था और रात में उसी का सेलिब्रेशन किया जा रहा था. उसी दौरान एक शख्स द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई, जिनमें से 2 राउंड फायरिंग तो आसमान में चली गई, लेकिन तीसरी गोली महिला की गर्दन में जा लगी. पड़ोसी में रहने वाली महिला ऊपर से झुक कर ये कार्यक्रम देख रही थी. घायल महिला की पहचान अंजू देवी के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Advocate Murder Case: 43 घंटे बाद भी हत्यारोपी फरार, जांच में जुटी कई टीमें

बता दें कि घायल महिला जिस घर में जश्न चल रहा था, उस घर के सामने की बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर किराए पर रहती है. जानकारी के अनुसार जिस घर में ये जश्न मनाया जा रहा था, उस घर के सभी लोग घटना के बाद फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी भी तलाशी कर रही है. गौरतलब है कि आए इस प्रकार की घटनाएं राष्ट्रीय राजधानी से देखने को मिलती है. पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बार-बार कार्रवाई करती है, बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:Murder in Lodge: 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत की गुत्थी उलझी, साथ आई युवती ने जमा की थी फर्जी आईडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details