दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शालीमार बाग में बदमाशों ने महिला की हत्या कर लूटा

दिल्ली के शालीमार बाग इलाके के एक घर में लूट के इरादे से हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने घर से 80 तोला सोना और करीब पांच लाख की लूट की वारदात को दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. (Woman killed and robbed in Shalimar Bagh)

d
d

By

Published : Dec 14, 2022, 4:02 PM IST

शालीमार बाग इलाके में महिला की हत्या कर लूट की वारदात को दिया अंजाम

नई दिल्ली:दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला. घर के अंदर का सारा सामान बिखरा मिला है और इसके साथ ही कैश और गहने गायब हैं. पुलिस ने इसे लूट के इरादे से हत्या कि वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है.

मृतक महिला का नाम रजनी मदान है, जो शालीमार बाग इलाके के बी ब्लॉक में रहती थी. जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त वह घर में वह अकेली थी. बेटा अपने काम से बाहर गया था. दोपहर में उनकी उनके बेटे से कई बार बातचीत हुई और उसके बाद साढ़े तीन बजे रजनी मदान का फोन स्विच ऑफ हो गया. रात करीब नौ बजे जब बेटा घर लौटा तो घर का मेन दरवाजा खुला था. अंदर सारा सामान बिखरा था और रजनी मदान अपने बिस्तर पर संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई.

पुलिस ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही साथ आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा हैं. मृतक के बेटे के अनुसार घर में करीब 80 तोले सोना और पांच लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिससे पूरा इलाका सकते में है.

फिलहाल शालीमार बाग थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि वो आरोपी को जल्द ही धर दबोचेगी.

ये भी पढ़ें:नशा मुक्ति केन्द्र में महिला के साथ हैवानियत, पुलिस और राष्ट्रीय महीला आयोग की जांच शुरू

बता दें, बुधवार को दिल्ली के तिरंगा चौक के पास एकलड़की पर तेजाब जैसा ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामलासामने आया है. वह एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं में पढ़ती है. पुलिस के मुताबिक घटना के समय वह अपनी छोटी बहन के साथ थी. जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details