नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के नरेला में तेज रफ्तार DTC बस की चपेट में आने से एक महिला की शनिवार को मौत हो गई. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने सड़क पर आकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया. मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जहां पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. इसके बाद यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सकी.
जानकारी के मुताबिक, स्कूटर सवार एक दंपती नरेला से स्वतंत्र नगर की ओर जा रहा था, तभी नरेला बावना फाटक क्रॉस करने के बाद एक तेज रफ्तार डीटीसी बस ने स्कूटी को टक्कर मार दिया, जिसमें स्कूटी पर सवार महिला की डीटीसी बस के नीचे आ जाती है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. महिला का पति घटना में घायल हो जाता है. बताया जा रहा है कि राम कुमार पत्नी शीला और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्वतंत्र नगर में रहते हैं. वे हरीश चंद्र अस्पताल से दवाई लेकर लौट रहे थे. वहीं नरेला बवाना फाटक क्रॉस करने के बाद डीटीसी की बस रॉन्ग साइड से आ रही थी, जो तेज रफ्तार में थी. उसने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.