नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को महिला की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जैसे ही लोगों को मकान के अंदर महिला का शव होने की जानकारी मिली, धीरे-धीरे वहां लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया. शव का पता उसमें से बदबू आने की वजह से लगा, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
इसके बाद जब ने पुलिस मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खोला तो देखा कि महिला का गला काटा गया था और हाथ पैर बंधे थे. इसके बाद पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की तफ्तीश शुरू की. वहीं, दूसरी तरफ महिला का पति फरार बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि महिला की उम्र 35 साल है और वह अपने पति के साथ कुछ दिन पहले ही किराए पर रहने यहां आई थी. पिछले 2 दिन से उसका पति दिखाई नहीं दे रहा था.