दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-NCR में तेज हवा और आंधी...उड़ गया घरों के बाहर रखा सामान !

हवा के साथ, धूल के गुबार ने सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए दिक्कत पैदा की, पूरे शहर में जगह-जगह लगे होर्डिंग इस हवा में उड़ गए, चश्मदीदों के मुताबिक आंधी इतनी तेज थी कि घर के बाहर रखा सामान भी उड़ गया.

दिल्ली-NCR में तेज हवा और आंधी

By

Published : Jun 13, 2019, 1:37 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार शाम अचानक तेज आंधी और हवाएं चलने लगी. दिल्ली के कई हिस्सों में भयंकर आंधी तूफान देखने को मिला. कई जगहों पर आंधी की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई. पैदल चलने वालों को मुश्किल हालात खड़े हो गए.

आंधी के कारण एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी अलीपुर, बख्तावर पुर, बुराड़ी संत नगर, समेत उत्तरी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लोग प्रभावित दिखे.

आंधी ने लोगों को किया परेशान

हवा के साथ, धूल के गुबार ने घरों और दुकानों के बाहर रखे सामान को उड़ा दिया. लोग आंधी देख इधर-उधर भागते नजर आए.

हालांकि तेज आंधी ने लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत जरूर दी है, तापमान में गिरावट की उम्मीद भी जताई जा रही है. बदलता मौसम देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखी तो ऑफिस जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details