दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी: बिजली पानी को लेकर वेस्ट कमल विहार में लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - बिजली और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन

बुराड़ी विधानसभा के वेस्ट कमल विहार में बिजली पानी की समस्या को लेकर लोग सड़कों पर उतरे और कॉलोनी के मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि बिजली और पानी जैसी मूल सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल रही है. जिसको लेकर आज उनका गुस्सा फूट पड़ा और सड़क जाम कर दी.

West Kamal Vihar people protest and road blockade in over electricity and water in burari
कमल विहार में लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 2, 2020, 2:54 AM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी के वेस्ट कमल विहार की मुख्य सड़क पर लोगों ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. यह कॉलोनी करीब 10 साल पहले बसी थी, लेकिन अभी तक यहां के लोगों को मूल सुविधाएं भी नहीं मिल सकी.

कमल विहार में लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

सुविधाएं नहीं तो वोट नहीं लगाए नारे

बता दें कि कमल विहार में रहने वाले लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जिसके कारण रोड कई घंटा तक जाम रहा. पुलिस भी घंटों तक लोगों को समझाते रही, लेकिन लोगों का कहना है कि जब तक जनप्रतिनिधि यहां पहुंच कर काम शुरू करवाने का आश्वासन नहीं देते, तब तक इन लोगों का प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा. साथ ही साथ इन लोगों ने आने वाले चुनाव में किसी को भी वोट ना देने का मन बनाया है. लोगों का कहना है कि सुविधाएं नहीं तो फिर वोट भी नहीं.

पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

फिलहाल कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने सड़क से लोगों को हटाकर जाम तो खुलवा दिया लेकिन लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द यहां पर सुविधाएं नहीं मिली तो एक बड़े प्रदर्शन के लिए भी यह लोग तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details