नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को आने वाली 15 और 16 तारीख को पीने के पानी की दिक्कतें हो सकती हैं. यह एडवाइजरी दिल्ली जल बोर्ड ने पहले ही जारी की है, जिससे जो भी व्यक्ति पानी भर के रखते हैं वह पहले से ही पानी स्टोर कर लें. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई कि मधुबन चौक, दीपाली चौक, रोहिणी कोर्ट के पास 1500 एमएम पानी की पाइप लाइन के काम चलने की वजह से कई इलाकों में 15 तारीख और 16 तारीख को पीने का पानी नहीं आएगा, जिसकी वजह से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
इन इलाकों में दिल्ली के पॉश इलाके भी शुमार हैं, जैसे रोहिणी सेक्टर 7, 8, 9, 11, 13, 22, 23, 25 और मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, पश्चिम विहार, महावीर नगर, कृष्णा पार्क, जनकपुरी और इसके आसपास के कुछ इलाकों में 15 और 16 तारीख को पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. इन इलाकों में लोगों को दो दिन पानी की दिक्कतों को झेलना पड़ सकता है.