दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुबारकपुर: बंद डिस्पेंसरी से दोहरी समस्या झेल रहे लोग, जलभराव से भी हो रही दिक्कत - बंद डिस्पेंसरी नई दिल्ली

दिल्ली के मुबारकपुर डबास में सरकारी डिस्पेंसरी लंबे समय से बंद है. ऐसे में अब डिस्पेंसरी के आसपास गंदगी और जलभराव लोगों के लिए परेशानी दोगुनी बढ़ा रहा है. इतना ही नहीं पिछले 2 सालों से यहां पर साफ-सफाई नहीं करवाई गई.

water logging near closed dispensary at mubarakpur dabas
मुबारकपुर डबास में बंद डिस्पेंसरी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

By

Published : Jul 1, 2020, 4:26 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के मुबारकपुर डबास में सरकारी डिस्पेंसरी बंद होने के कारण स्थानीय लोग पहले से ही परेशान थे. तो वहीं दूसरी तरफ बंद पड़ी डिस्पेंसरी में साफ-सफाई का आभाव स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी परेशानी बन कर सामने आ रहा है.

मुबारकपुर डबास में बंद डिस्पेंसरी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

डिस्पेंसरी कंपाउंड में जलभराव

आप देख सकते हैं यह नजारा मुबारकपुर डबास डिस्पेंसरी का है. जहां कंपाउंड में घास जमने लगी है और डिस्पेंसरी के बाहर जलभराव होने की वजह से इसमें अब मच्छर पनपने लगे है. जो स्थानीय लोगों के लिए बीमारी का कारण बन रहे हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.

रोहिणी शिफ्ट की गई थी डिस्पेंसरी

स्थानीय निवासी फखरुद्दीन ने बताया कि यह डिस्पेंसरी लगभग 2 साल पहले रोहिणी शिफ्ट कर दी गई थी. जिसके बाद से यहां के निवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. अब वहीं दूसरी तरफ डिस्पेंसरी से लेकर पहचान पत्र ऑफिस तक जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे वहां जाने में भी लोगों को परेशानी होती है.

प्रशासन नहीं रख रहा ख्याल

इनका कहना है कि जब से डिस्पेंसरी बंद हुई है, तब से संबंधित प्रशासन को कई बार शिकायत की गई है कि यहां साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए ताकि आसपास के लोगों के लिए बीमारियों का खतरा ना बढ़े. लेकिन ना तो अब तक इस पर कोई जवाब आया और ना ही पिछले 2 साल में यहां साफ-सफाई करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details