दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गणेश नगर कॉलोनी के घरों में घुसा बारिश का पानी, पलायन करने को मजबूर हैं लोग - बुराड़ी जलभराव

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बारिश के 24 घंटे बीतने के बाद भी कई कॉलोनियां पानी में डूबी हुई है. कॉलोनियों के जलमग्न होने से लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है.

water logging in ganesh nagar colony
गणेश नगर कॉलोनी

By

Published : Aug 22, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश के बाद अलग-अलग इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. बुराड़ी इलाके में बारिश के 24 घंटे बीतने के बाद भी कई कॉलोनियां पानी में डूबी हुई है. गणेश नगर कॉलोनी की तमाम गलियों में पानी भरा हुआ है.

गणेश नगर कॉलोनी के घरों में घुसा बारिश का पानी

पूरी की पूरी कॉलोनी बारिश के पानी से जलमग्न हो चुकी है. यह पानी गलियों में ही नहीं बल्कि घरों में भी भरा हुआ है. कुछ लोग अपने घर को छोड़कर रिश्तेदारों के घर चले गए हैं. क्योंकि इनके घर में ना खाना बनाने की जगह ना ही सोने, बैठने की.

मोटर लगाकर पानी निकाल रहे हैं लोग

कॉलोनी के लोग मोटर लगाकर घरों में भरा पानी निकाल कर काम चलाते हैं. लेकि दुर्भाग्य की बात यह है कि वहीं पानी गली में दोबारा आकर फिर घरों में घुस जाता है. इस गली के 15 से 20 मकानों के अंदर जलभराव के चलते लोग अपना घर छोड़कर दूसरों के घरों में रहने को मजबूर हैं.

समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक संजीव झा से शिकायत की, जिसके बाद पानी निकालने के लिए एक छोटा सा जनरेटर लगवा दिया गया है. जिससे पानी को गणेश नगर से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. लोगों का कहना है कि जलभराव के कारण पानी से कीड़े-मकोड़े निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details