नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में कथित तौर पर 45 करोड़ की लागत से मरम्मत कार्य को लेकर राजनीति अभी थमती नजर नहीं आ रही है. भाजपा इस मुद्दे को लेकर सीएम के खिलाफ पोल खोल अभियान के माध्यम से भाजपा जनसमर्थन बटोरने के लिए अब लोगों के बीच पहुंच रही है. रविवार को भाजपा की जन चेतना अभियान की फेहरिस्त में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बवाना विधानसभा के अंतर्गत बेगमपुर वार्ड में सीएम केजरीवाल के खिलाफ हल्ला बोला.
इस मौके पर उन्होंने केजरीवाल सरकार और उनकी नीतियों पर जमकर निशाना साधा. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. जो चुनाव से पहले बंगला और गाड़ी सहित तमाम सुख सुविधाओं को नकारते थे, वही अपने सरकारी बंगले पर जनता का पैसा उस समय लगा रहे थे. जब दिल्ली की जनता कोरोना से त्राहिमाम कर रही थी. इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी जीत का आह्वान किया.
ये भी पढ़ेंः चुनावी जीत से कांग्रेस को अगले साल कर्नाटक में होने वाले राज्यसभा चुनाव में मदद मिलेगी