नई दिल्लीःकोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. वहीं राजधानी दिल्ली में हजारों ऐसे लोग हैं, जो रोजाना कमाते थे और खाते थे, उनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है. इस स्थति को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने लोगों को खाना खिलाना शुरू कर दिया है.
लॉकडाउनः रोजाना 1200 लोगों को भोजन करा रहे विपिन मल्होत्रा - भारत में कोरोना वायरस
लॉकडाउन के बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष विपिन मल्होत्रा 1200 लोगों के खाने का इंतजाम करा रहे हैं. ज्ञात रहे कि लॉकडाउन को देखते हुए कई सामाजिक संगठनों ने भी लोगों को खाना खिलाना शुरू कर दिया है.
वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष विपिन मल्होत्रा ने भी मोती नगर क्षेत्र में आरडब्ल्यूए एसोसिएशन और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 1200 लोगों के खाने का इंतजाम करा रहे हैं. साथ ही गरीब लोगों को खाना वितरित करते समय सोशल डिस्टेंस का भी पूरे तरीके से ख्याल रखा जा रहा है.
बातचीत के दौरान विपिन मल्होत्रा ने बताया कि 27 मार्च से लगातार व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गरीब लोगों को खाना खिला रहे हैं. रोजाना करीब 90 किलो दाल चावल बनाए जाते हैं. जिनका वितरण तकरीबन 1200 लोगों में किया जाता है. और सिलसिला दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक जारी रहता है.