पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन नई दिल्ली: गर्मी का मौसम आते ही दिल्ली में पानी की समस्या आम हो जाती है. दिल्ली के अलग अलग इलाकों में स्थानीय लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता है. पानी की इसी समस्या को लेकर मंगलवार शाम को दिल्ली के बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले पूथकलां में स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. रोहिणी सेक्टर-20 से पूठकला होते हुए सुल्तानपुरी की ओर जाने वाले मार्ग को लोगों ने बाधित कर दिया.
बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतर कर अपना आक्रोश प्रकट किया. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. स्थानीय लोगों के इस प्रदर्शन के कारण यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह बाधित हो गई, जिस कारण राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बीते करीब एक महीने से लोगों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बीते एक महीने से लोगों को खरीद कर या अलग-अलग जगह से पानी की व्यवस्था करना पड़ रहा है. इस संबंध में संबंधित विभाग को भी कई बार अवगत भी कराया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की गई. लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के आधे हिस्से में पानी आता है, जबकि आधे में नहीं, तो ऐसा भेदभाव आखिर क्यों. ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख दो थानों की सीमा होने में कारण मौके पर सुल्तानपुरी और अमन विहार थाना पुलिस की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को शांत कर जाम को खुलवाया.
गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जहां एक ओर फ्री बिजली और पानी का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर हर बार गर्मियों में दिल्लीवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि बीते कई वर्षो से उन्हें गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता है. लेकिन सरकार की तरफ से समाधान करने का कोई प्रयास नहीं किया जाता.
ये भी पढ़ें :Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा समेत कई नेता हिरासत में