नई दिल्ली: राजधानी में हुए उपद्रव और हिंसा के बाद अब हर कोई देश के अपमान को लेकर आक्रोशित है. अब इस आंदोलन के विरोध में भी आवाजें उठने लग गई हैं. सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा और दिल्ली के जिस हिस्से में आंदोलनकारी बैठे हुए हैं, वहां के स्थानीय लोग भी अब इस आंदोलन को हटाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोग गुरुवार को एकजुट होकर आंदोलन स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को आंदोलन खत्म करने की चेतावनी दी.
सिंघु बॉर्डर: ग्रामीणों ने किया आंदोलनकारियों का विरोध, 24 घंटे का अल्टीमेटम - सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोगों की चेतावनी
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर आसपास के गांव के लोगों ने किया सड़क को जाम करने का विरोध किया. उन्होंने आंदोलनकारी किसानों 24 घंटे में लंगर और टेंट सड़कों से हटाने की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों ने किया आंदोलनकारियों का विरोध
कामकाज पड़ा ठप्प
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पिछले दो दिन से आन्दोलनकारियों के लंगर चल रहे हैं, टेंट लगा हुआ है, जिससे उन्हें बड़ी समस्या हो रही है. स्थानीय लोगों का कामकाज पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है, यहां तक कि आस पास के लोगों को काम पर जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसीलिए स्थानीय लोगों ने 24 घंटे में आंदोलनकारियों को बॉर्डर की सड़क खाली कर टेंट हटाने की बात कही.
Last Updated : Feb 17, 2021, 11:45 AM IST
TAGGED:
Singhu border farmer protest