नई दिल्ली:राजधानी के जहांगीरपुरी में ट्रैफिक सिग्नल के पास हुई लूट (robbery of Rs 4 lakh from businessman) के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बीते मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने यूनिट कारोबारी के साथ चार लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना में कारोबारी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे. सामने आए फुटेज में लुटेरे वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल महिंद्रा पार्क थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल मजलिस पार्क निवासी ईशान अग्रवाल, मंगलवार शाम अपने घर लौट रहे थे, तभी जांगिड़ गुर्जर ट्रैफिक सिग्नल के पास बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि बदमाश नरेला से ही कारोबारी का पीछा कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने उससे मुकरबा चौक के पास कार रोककर उतरने के लिए कहा. इसपर कारोबारी ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और जहांगीरपुरी की तरफ भागा. हालांकि सिग्नल पर लाइट रेड होने के चलते उसने गाड़ी रोक दी, जहां कुछ समय बाद ही बदमाश भी पीछा करते हुए पहुंचे.