दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

श्रीराम मंदिर का प्रसाद बताकर वेबसाइट पर बेचे जा रहे लड्डू, VHP ने किया सचेत - Ram Mandir PranPratistha

Ram Mandir PranPratistha: अगर आप भी ई-कॉमर्स वेबसाइट से राम मंदिर का प्रसाद ऑर्डर कर रहे हैं तो सचेत हो जाएं. विश्व हिंदू परिषद ने देसी घी के लड्डू जैसे विभिन्न प्रोडक्ट्स को फर्जी बताया है. साथ ही उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी से इसे तुरंत रोकने को कहा है.

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 10:26 PM IST

नई दिल्लीः22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर देशभर में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. इसी आस्था के सहारे लोग मोटा मुनाफा कमाने के लिए तमाम तरह के पैंतरे आजमाते नजर आ रहे हैं. राम मंदिर के नाम पर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विभिन्न प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं. अयोध्या के राम मंदिर का प्रसाद बताकर देसी घी के लड्डू बेचे जा रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद ने इस तरह के तमाम प्रोडक्ट्स को फर्जी बताया है.

पूरे मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर कहा है, "ई-कॉमर्स वेबसाइट फर्जी तरीके से प्रोडक्ट्स को राम मंदिर से जोड़कर ना बेचें. वेबसाइट्स इस तरह राम मंदिर के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी प्रोडक्ट्स बेच रही है. उन्हें तत्काल इन सभी प्रोडक्ट्स को हटा देना चाहिए. साथ ही कोई भी भक्त इन फर्जी प्रोडक्ट्स के झांसे में ना आए."

कभी VIP दर्शन तो कभी घर बैठे प्रसाद के नाम अनेकों विज्ञापन राम भक्तों को दिगभ्रमित कर, छल कपट का प्रयास कर रहे हैं. वेबसाइट पर भी इस तरह के अनेक विज्ञापन देखे जा रहे हैं! समाज को इनसे सावधान रहना होगा. श्री राम तीर्थ ने किसी को भी इन कामों के लिए अधिकृत नहीं किया है. किसी के झांसे में ना आएं. इन वेबसाइट्स को भी ऐसे झूठे विज्ञापनों को अविलंब हटाना चाहिए अन्यथा, हम कानूनी कार्यवाही के लिए विवश होंगे." -विनोद बंसल,राष्ट्रीय प्रवक्ता, विश्व हिंदू परिषद

पहले भी आते रहे हैं ऐसे मामलेः एक राम मंदिर निर्माण के नाम पर पहले भी फर्जी तरीके से चंदे के नाम पर लोगों से ठगी करने के मामले सामने आते रहे हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर भी इंटरनेट पर निमंत्रण देने के नाम पर फर्जी तरीके से पैसे वसूलने के मामले सामने आए हैं. विश्व हिंदू परिषद लगातार इस तरह से फर्जी तरीके से भगवान राम के नाम पर किए जा रहे कृतियों से सर्तक रहने को कहता रहा है.

यह भी पढ़ेंः मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आएंगे, ...सीमा ने सनातन धर्म कार्यक्रम में गाया भजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details