नई दिल्ली:लॉकडाउन के कारण गरीब और मजदूर लोगों को एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस, सराकारी संस्थाएं और स्थानीय लोग ऐसे लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही दिल्ली के वसंत विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन (RWA) कर रहा है. रोजाना सुबह-शाम लगभग 1500 जरूरतमंद लोगों के लिए ये एसोसियेशन खाना बना रहा हैं.
वसंत विहार RWA जरूरतमंदों को बांट रहा खाना हाइजीनिक तरीके से हो रही खाने की पैकिंग
जरूरतमंदों के लिए वसंत विहार के एक गुरुद्वारे में खाना बनाया जा रहा है. और इसके साथ-साथ खाने की पैकिंग बेहद हाइजीनिक तरीके से की जा रही है. इतना ही नहीं खाने की शुद्धता और क्वालिटी में किसी तरह की कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है.
स्थानीय लोगों का मिल रहा साथ
यहां तक की जरूरतमंदों को बांटे जाने वाले खाने में बासमती चावल और ताजा सब्जियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. स्थानीय आरडब्ल्यूए का कहना है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक वह इलाके के गरीब लोगों का पेट भरते रहेंगे. इस कार्य में स्थानीय लोग भी बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं.