नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को पर्यावरण के लिहाज से स्वच्छ और हरा भरा बनाए रखने के लिए केजरीवाल सरकार की तरफ वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में रोहिणी सेक्टर 16 में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया.
दिल्ली को साफ सुथरा और हरा-भरा बनाने के लिए पर्यावरण मंत्री ने लोगों से उनके दायित्व को निभाने के लिए खास अपील की, और लोगों को एक शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया. इस अवसर पर स्थानीय आरडब्ल्यूए के सदस्य, इको क्लब के बच्चे और अन्य लोग शामिल हुए.
गोपाल राय ने प्रदूषण को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि दिल्ली में इस साल 52 लाख पौधों को लगाने का लक्ष्य तय किया है, जिसके चलते राजधानी में जगह-जगह वन महोत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदुषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयासरत है. इसके परिणामस्वरूप राजधानी में प्रदूषण स्तर में कमी भी आई है. हरित क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस कार्यक्रम से उन्होंने जन सहभागिता की भी अपील की.